बीकानेर संभाग में बेहतरीन सेवाओं के चलते विश्वसनीय अस्पताल बना डॉ. शारदा आयुर्वेदा, गांव-ढाणियों व दूर-दराज से पहुंच रहे जटिल व पुरानी बीमारियों के मरीजों का हो रहा इलाज, कई मरीज तो 5 से 10 साल तक दर-दर भटकने के बाद डॉ. शारदा आयुर्वेदा पहुंचे तो मिला आराम, डॉ. शारदा आयुर्वेदा अस्पताल में आयुर्वेद दवाईयों व पद्धति से ठीक हो रहे जटिल व पुरानी बीमारियों के मरीज, अस्थमा, पुरानी खांसी-जुकाम, सांस में तकलीफ, त्वचा सहित विभिन्न एलर्जी, गठिया सहित बीमारियों के मरीजों ने अनुभव बांटकर डॉ. शारदा आयुर्वेदा को बताया बेहतरीन इलाज वाला अस्पताल, डॉ. मुस्कान ने कहा – उम्मीद लेकर आने वाले मरीज जब स्वस्थ होकर वापस लौटते हैं तो मिलती है खुशी, संस्थान के काम की खुद लोग कर रहे सराहना.
