
Dr. Surendra Kumar Verma became the Head of the Department of Medicine.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कोचर ने अपना 2 वर्ष का कार्यकाल 17 सितंबर को पूर्ण किया. उल्लेखनीय है कि डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा डायबिटीज रिसर्च एंड केयर सेंटर के साथ सभी रिसर्च प्रोजेक्ट के प्रभारी का कार्य देख रहे हैं. डॉ. वर्मा आगामी दो वर्ष तक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सहित राज्य सरकार की गाइडलाइन अनुसार विभाग के प्रशासनिक एवं अकादमिक कार्य भी देखेंगे.