बीकानेर में आज वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन बीकानेर के द्वारा डॉ विमला डुंकवाल को कृषि विश्वविद्यालय कोटा के कुलगुरू (Vice chancellor) नियुक्त होने पर नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजन प्रगतिशील मेघवाल समाज भवन, खतुरिया कॉलोनी बीकानेर में रखा गया जिसमें महिला सदस्यों की तरफ़ से विनीता तवंर (प्राचार्य) द्वारा अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया. मंच संचालन लीला बुनकर, रजनी चंद्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुम कायल के नेतृत्व में नवनियुक्त कुलगुरु (vice chancellor) डॉ विमला डुंकवाल अभिनन्दन किया गया.
उन्होंने सम्बोधित करते डॉ विमला डुंकवाल हमेशा समाजिक एवं शैक्षणिक उत्थान में सक्रिय रहीं भुमिका में रही है और आगे भी रहेगी. डॉ विमला डुंकवाल ने अपने उद्बोधन में संयमित और सकारात्मक सोच रखते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि महिला एवं सामाजिक शैक्षणिक उत्थान में हमेशा सक्रिय रहूंगी. कार्यक्रम में मंजू बाला, संतोष जयपाल, सुशीला बारुपाल, माया तंवर और संगीता पंवार, सुमन राठी, कृष्णा बीबान सहित कई महिलाएँ इस कार्यक्रम की साक्षी बनी और स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया.
