
बढ़ती गर्मी के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. जलदाय विभाग की डिग्गियां रीतने के कगार पर है तो कुछ खाली भी हो चुकी है. ऐसे में ग्रामीण मंहगे दामों पर टैंकर से पेयजल मंगवाने को मजबूर हैं. इस बीच बदहाल विद्युत व्यवस्था कोढ़ में खाज का काम कर रही है. बीकानेर जिले के खाजूवाला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही हाल है. पीसीसी सचिव मकबूल बलोच ने क्षेत्र का हाल बताते हुए कहा कि खाजूवाला सहित पूरे ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से विद्युत व्यवस्था बिगड़ी हुई है. बढ़ते तापमान में आमजन का बुरा हाल है तो वहीं बिजली न होने से पशुपालकों को भी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कांग्रेस नेता बलोच ने कहा कि पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. इसके अलावा कोई जिम्मेदार अधिकारी कार्यालयों में मिलते नहीं है. विद्युत विभाग को फोन करने पर FRT टीम का हवाला दिया जा रहा है. जबकि FRT टीम का कोई भी संपर्क नंबर नहीं लग रहा. बलोच ने आरोप लगाया कि यहां आमजन की ना तो अधिकारी सुन रहे हैं और ना ही स्थानीय विधायक और सासंद द्वारा कोई जनता की सुध ली जा रही है. ऐसे में खाजूवाला खुद को लावारिश सा महसूस कर रहा है. उन्होंने आमजन से अपील की कि इस सोए हुए प्रशाशन ओर सरकार को जगाने के लिए सबको सड़कों पर आना पड़ेगा. जिम्मेदारों के कार्यालयों का घेराव कर उनको नींद से जगाना होगा नहीं तो यह व्यवस्था ऐसे ही चलती रहेगी.
