
Dronacharya organization's Pranjal will represent India in the Asian Youth Championship.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर की द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था की खिलाड़ी प्रांजल ठोलिया 26 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली एशियन यूथ आर्चरी चैंपियनशिप ताइपे, चाइना में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. उनके कोच के रूप में द्रोणाचार्य के पूर्व खिलड़ी व शारीरिक शिक्षक हरदीप सिंह राजपूत उनके साथ भारतीय टीम के कोच बनकर जाएंगे. संस्था के अध्यक्ष व प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने दोनो को हार्दिक बधाई दी और टीम कोच हरदीप सिंह से कामना की है कि आपके निर्देशन में जाने वाली टीम भारत को स्वर्ण पदक हासिल करवाकर भारत लौटे. संस्था के सचिव राहुल व्यास, रामनिवास, अनिल चांगरा, मिथुन जी ने दोनो को चयन की हार्दिक शुभकामनाएं दी.