
बीकानेर जिले में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव दुसारणा में पिछले 7 दिनों से किसान बिजली नहीं होने की समस्या से जुझ रहे थे. बार-बार स्थानीय अधिकारियों-कर्मचारियों से गुहार के बाद जब बात नहीं बनी तो आखिरकार सभी ने बीकानेर एसई ऑफिस पहुंचने का निर्णय लिया और नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर लेकर गए. दरअसल, दुसारणा गांव के द्वितीय जीएसएस पर पिछले 7 दिनों से पावर ट्रांसफॉर जला हुआ पड़ा था. जिसके चलते ग्रामीण व किसान खासे परेशान हो रहे थे.
विद्युत ट्रांसफॉर्मर के जल जाने के बाद किसानों को छह घंटे के बजाए वैकल्पिक व्यवस्था में केवल तीन घंटे ही बिजली सप्लाई मिल रही थी एवं इस कारण किसानों में खासा रोष व्याप्त था. किसानों ने इस संबंध में स्थानीय नेताओं, निगम अधिकारियों व प्रशासन के समक्ष अपनी आवाज पहुंचाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई. गांव में तीन दिन पहले 7 जुलाई को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर आयोजित किया गया. उसमें ग्रामीणों ने शिविर में आवाज उठाई तो दो दिनों का आश्वासन दिया गया, लेकिन यह दो दिन भी 9 जुलाई को समाप्त हो गए तो ग्रामीणों में रोष बढ़ गया.

आक्रोशित किसान आज गुरूवार को बड़ी संख्या में बीकानेर पहुंचें एवं एसई कार्यालय का घेराव किया. एसई भुपेन्द्र भारद्वाज ने ग्रामीणों से मुलाकात की एवं ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए त्वरित कार्रवाही की एवं नया पावर ट्रांसफारमर दुसारणा द्वितीय जीएसएस के लिए रवाना करवाया. ग्रामीण इस ट्रांसफारमर के साथ-साथ ही गांव पहुंचे और गांव में खुशियां लेकर लौटे. इस दौरान ओमप्रकाश गोदारा, संग्राम, भागीरथ, धम्रपाल, शिवलाल, हरलाल बाना, पन्नानाथ, कालूराम, शिवलाल कस्वां, भागीरथ गोदारा, बाबुलाल गोदारा, शिवलाल, रामेश्वरलाल सुथार, बालुसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
