
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से बीकानेर में ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. ईडी ने बीकानेर और संभाग के हनुमानगढ़ जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया है. पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े 25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में ईडी की टीम ने कार्रवाई की है. कुल 10 ठिकानों पर ईडी ने दबिश देकर कार्रवाई की है. जिसमें हनुमानगढ़ जिले में 7 ठिकानों पर और बीकानेर जिले में 3 ठिकानों पर कार्रवाई की गई है. ईडी द्वारा ओमप्रकाश तर्ड, सुनीता चौधरी और अमनदीप चौधरी पर पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.