
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर केन्द्रीय चुनाव आयोग ने 11 नवम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान कराने की घोषणा कर दी। वहीं, 14 नवम्बर को मतगणना होकर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने 1 अक्टूबर 2025 को अंता विधानसभा सीट के फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी। इसमें 1,136 नए मतदान जुड़े हैं। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य रूप से टक्कर होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही केन्द्रीय चुनाव आयोग ने अंता उपचुनाव की घोषणा भी की है। बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर दो फेज में मतदान होना है। यहां 6 नवम्बर और 11 नवम्बर को दो फेज में मतदान होगा। वहीं देश के 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होगा। इन सभी चुनाव पर 14 नवम्बर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
अंता विधानसभा सीट 1 मई 2025 से खाली
उल्लेखनीय है कि अंता विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक कंवर लाल मीणा विधायक बने थे, लेकिन उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुई है। वर्ष 2005 में उपसरपंच चुनाव के दौरान कंवर लाल मीणा पर एसडीएम पर पिस्तोल तानने और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा था। इस मामले में कंवर लाल मीणा को 3 साल की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कंवर लाल मीणा की अपील खारिज कर दी गई थी। इसके बाद कंवर लाल मीणा ने मनोहर थाना कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद 1 मई 2025 को उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई।
हालांकि कंवर लाल मीणा ने राज्यपाल के पास सजा माफी के लिए दया याचिका दायर की है। ऐसे में सजा माफ हो जाती है तो उनकी विधायकी बहाल हो सकती थी, लेकिन इसमें कई कानूनी अड़चनें थीं। अब चुनाव आयोग ने अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है।