
Employees protest against privatization in electricity department
चार लाइन न्यूज़ डेस्क (तीर्थराज बरसलपुर) – प्रदेशभर में विद्युत कार्मिक विभाग में MBC मॉडल के तहत किये जा रहे निजीकरण के विरोध में उतर गए हैं. बीकानेर में भी शुक्रवार को संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान बीकानेर जिले की सभी तहसीलों श्रीडूंगरगढ़, जसरासर, नोखा, देशनोक, कोलायत, बज्जू, पूगल, छतरगढ़, खाजूवाला, लूणकरणसर, महाजन में बिजली कर्मचारियों व अधिकारियों ने कार्य बहिष्कार किया और बीकानेर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री व ऊर्जा सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा.
संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि MBC मॉडल के तहत विद्युत विभाग में किया जा रहा निजीकरण सरासर गलत है. सभी कार्मिक इसका विरोध करते हैं. उन्होंने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में इस निजीकरण पर नारेबाजी कर बिजली विभाग में निजीकरण का विरोध किया. साथ ही अधीक्षण अभियंता कार्यालय जिला कलेक्ट्रेट तक वाहन रैली भी निकाली. संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ, प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन राजस्थान इंटक, जोधपुर विद्युत् कर्मचारी मजदूर संघ KMS, राजस्थान विद्युत लेखा कर्मचारी संघ, बिजली इंजीनियर एसोसिएशन, RSEB इंजीनियरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए.