
बीकानेर के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में किसानों की बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कल धरने का एलान किया है. इस दौरान देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी साथ रहे. बीकानेर संभाग में बिजली-पानी की समस्या को लेकर किसान की दुर्दशा पर रखी, कहा – इंदिरा गांधी नहर में नहीं छोड़ा जा रहा पानी, डैम में पर्याप्त पानी की आवक हो रही लेकिन किसान को ना देकर पाकिस्तान छोड़ा जा रहा पानी, इधर बारिश नहीं होने से भी किसान परेशान तो बिजली कटौती बनी कोढ़ में खाज, ना पूरी बिजली मिल रही ना पानी, किसान भंयकर परेशानी, जल्द सरकार पानी छोड़े और किसानों को पूरी बिजली देकर दे राहत, नहीं तो किसानों की फसलें हो जाएगी बर्बाद, कल कांग्रेस इन मांगों को लेकर देगी जिला कलेक्ट्रेट पर धरना.
यहां देखें पूरी प्रेसवार्ता – https://www.facebook.com/share/v/19dxTnzXdq
भंवरसिंह भाटी ने कहा कि किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा जबकि पाकिस्तान पानी जा रहा है राज्य सरकार के अधिकारी मैनेजमेंट नहीं कर पा रहे है IGNP की नहरों में चार में से दो समूहों में पानी छोड़ने की माँग IGNP क्षेत्र में बारिश कम होने से किसान पहले से परेशान ऐसे में सरकार के निर्णय से किसानों में आक्रोश भाटी ने कहा पौंग डेम का लेवल पहुँचा 1377.26 फीट, इन्फ्लो 83,315 क्यूसेकपिछले सप्ताह से लगातार 55,000 क्यूसेक से अधिक पानी की निकासीहरिके बैराज का पोंड लेवल डीपलीट कर पाकिस्तान जाना वाला पानी रोका जाए साथ ही खेजड़ी कटाई पर रोक और कोलायत क्षेत्र में कृषि कुओं पर बिजली आपूर्ति की माँग देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी रहे साथ कहा मोदी जी ने कहा था पानी और खून साथ नहीं बहेगा, किसानों को पानी नहीं मिला तो उनकी फसले जल जाएगी. इस दौरान कांग्रेस देहात अध्यक्ष बिशनाराम ने भी किसानों की मांगों पर विस्तृत बात रखी और हर हाल में कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है की बात कही.