
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता डॉ गिरिजा व्यास का निधन हो गया है. जिसके बाद कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई. डॉ. गिरिजा व्यास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहने के अलावा केंद्र-राज्य में मंत्री भी रहीं है. बता दें कि सोमवार को पूजा करने के दौरान झुलस गई थी. जानकारी के मुताबिक, गणगौर की पूजा के दौरान गिरिजा व्यास की चुन्नी में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. घटना के तुरंत बाद उन्हें उदयपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गिरिजा व्यास को अहमदाबाद रेफर कर दिया गया था.

बता दें कि डॉ. गिरिजा व्यास यूपीए-2 सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं थी. इसके अलावा वह राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. गिरिजा व्यास ने कांग्रेस पार्टी में कई वरिष्ठ पदों पर काम किया. वह 1991 में उदयपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचा और नरसिम्हा राव सरकार में मंत्री भी रहीं.