
बीकानेर जिले के नापासर व जसरासर क्षेत्र को टोल मुक्त करने की मांग पकड़ने लगी जोर, आज पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने भी पहुंचकर किया धरने का समर्थन, नापासर टोल पर पहुंचे पूर्व मंत्री मेघवाल ने कहा – बंद हो आसपास के गांवों से अवैध वसूली, सरकार व ठेकेदार समय से मांग ले मांगे नहीं तो इतने लोग आएंगे कि आपके लिए भारी हो जाएगा, मेघवाल ने उत्तमामदेसर टोल पर 11 दिनों से धरने का भी जिक्र करते हुए दी चेतावनी, इस दौरान पूर्व प्रधान लालचंद आसोपा, पूर्व सरपंच गोविंदराम मूंड सहित कई स्थानीय नेता व भारी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद.