बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़, नोखा, जसरासर, कोलायत, बज्जू सहित जिलेभर में फर्जी गिरदावरी के जरिए हो रही धांधली को लेकर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा – किसानों के साथ फर्जी गिरदावरी के जरिए धांधली है बड़ा गंभीर विषय, बड़ी हैरानी की बात कि इस फर्जीवाड़े के गिरोह को कैसे मिल गया स्टांम्प, कैसे फर्जी साइन कर तैयार किये कागजात, जिस किसान ने बंटाई या हिस्से पर दे ही नहीं रखा खेत फिर भी हो रही गड़बड़ी, बेनीवाल ने कहा – पहले तो किसान कई दिन धक्के खाते रहा, कभी ई मित्र तो कभी पटवारी के पास, फिर कभी साइट बंद हो गई तो उसके बाद टोकन सीमा हो गई पूरी, अब क्या करे किसान, सरकार ध्यान देकर इन धांधली करने वाले गिरोह के खिलाफ करे कार्रवाई, किसानों को मिले उनका हक, इस पूरे घोटाले में ई-मित्र, बीमा कंपनी, सरकारी कार्मिकों की भूमिका की भी हो गहराई से जांच.
