चुरू के सिद्धमुख में आयोजित हुआ विप्र फाऊंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह, रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि भी पहुंचे समारोह में, इस दौरान सिद्धमुख जाते समय जगह-जगह हुआ महर्षि का अभिनंदन, स्थानीय लोगों ने पलक-पावड़े बिछा किया अपने नेता का स्वागत-सत्कार, सिद्धमुख क्षेत्र के दुधवाखारा रेलवे स्टेशन, राजगढ़ अम्बेडकर सर्किल, ढाणा गांव (सिद्धमुख), चुंबकीय ताल गांव सहित क्षेत्रों में हुआ भव्य स्वागत, इसके बाद विप्र फाऊंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल हुए पूर्व विधायक महर्षि, प्रतिभाओं का किया सम्मान.
