
Extension lecture and honor ceremony on 30th September in MGSU
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में आगामी 30 सितंबर 2024 को महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय के राजस्थानी विभाग द्वारा आयोजित विस्तार व्याख्यान और सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन कुलपति महोदय द्वारा किया गया. जिसमें प्रोफेसर अनिल कुमार छंगाणी, डॉ. धर्मेश हरवानी, राजस्थानी विभाग की सह प्रभारी डॉ. संतोष कंवर शेखावत व राजस्थानी विभाग के अतिथि व्याख्याता डॉ. नमामि शंकर आचार्य, राम अवतार उपाध्याय आदि उपस्थित थे. इस व्याख्यान का विषय प्रतियोगी परीक्षा में राजस्थानी भाषा-साहित्य और कला-संस्कृति का महत्व रहेगा जो परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा. इस प्रोग्राम में मुख्य वक्ता के रूप में राजवीर सिंह चलकोई रहेंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी व पर्यावरणविद् प्रहलाद राय गोयनका रहेंगे.