बीकानेर में मारवाड़ अस्पताल के डॉ. गौरव गोम्बर व जयपुर के हॉप हॉस्पीटल के डॉ. अंकित मंगला व प्रियंका मित्तल पर मामला दर्ज, सदर थाना में रानी बाजार के जगदीश चन्द्र पुत्र रमेश चंद्र खत्री की शिकायत पर हुआ मामला दर्ज, जगदीश ने बेटी हैजल खत्री के इलाज में लापरवाही बरतने और जल्द ठीक करने का झांसा देकर रुपए ऐंठने का लगाया आरोप, जगदीश ने कहा – इन तीनों लालची डॉक्टर्स ने ले ली मेरी बेटी की जान, मामला सीएमएचओ के भी ध्यान में, गठित कमेटी ने भी मानी है डॉ. गौरव गोम्बर की गलती, जांच कमेटी के सामने गलत तथ्य पेश करने की भी कमेटी ने कही बात, डॉ. गौरव गोम्बर द्वारा पीबीएम अस्पताल रेफर नहीं कर जयपुर के हॉप हॉस्पिटल रेफर करना भी संदिग्ध, फिलहाल पुलिस कर रही मामले की जांच