बीकानेर जिले के छत्तरगढ में भारतमाला हाईवे पर बने बायोमास प्लांट में लगी भीषण आग, बीती रात प्लांट में रखे हजारों क्विंटल पराली के स्टॉक में अचानक भभकी आग, देखते ही देखते फैल गई आग, यहां पिछले 10 दिनों में हुई आगजनी की दूसरी घटना, आग लगने के कारण नहीं आया सामने, बीते साल भी इसी पावर प्लांट में लगी थी भीषण आग, सूचना के बाद छत्तरगढ़ पुलिस पहुंची मौके पर, दमकल और टैंकरों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास, सुबह तक बमुश्किल पाया गया आग पर काबू.
#बीकानेर#छत्तरगढ़#आग#FireAccident#firefighter#bikanernews#bikaner#chhattargarh
