बीकानेर जिले में कोलायत क्षेत्र के गोविन्दसर गांव में आग का दिखा तांडव, गांव के एक सांसी परिवार के घर में लगी आग, पूरे आशियाने सहित घर का घरेलू सामान, कपड़े, सोने-चांदी के गहने, नगदी और अनाज जलकर हुआ राख, आसमान तले आया भंवरराम सांसी पुत्र धूडा राम का परिवार, दोपहर को लगी आग ने अचानक ले लिया भयानक रूप, पलभर में सबकुछ स्वाहा, यूथ आइकॉन खेतपाल और सरपंच प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की रखी मांग.

