
Fire broke out in the cattle shed in Malkisar Chhota of Lunkaransar.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले में लूणकरणसर उपखंड के मल्कीसर छोटा गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक पशुओं के बाड़े में आग लग गई. आग लगते ही बाड़े में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. धुंआ देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पशुओं को बचाने का प्रयास किया. हादसे में एक गाय की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाड़े में पशुओं के लिए रखा चारा जलकर राख हो गया. हादसे की सूचना के बाद पंचायत समिति सदस्य और सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सारस्वत सहित क्षेत्र के लोग भी मौके पर पहुंचे. वहीं उपखंड अधिकारी दयानंद ने मौके की स्थिति की जानकारी के लिए पटवारी को भेजा है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.