
बीकानेर जिले के पूगल उपखंड क्षेत्र की है घटना, चक 1 एडीएम में किसान रूपाराम के खेत में अचानक विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, देखते ही देखते तीन बीघा गेहूं की फसल हुई राख, सिंचाई के लिए रखे फव्वारा-पाइप भी खाक, लपटें देख दौड़े आसपास के ग्रामीण लेकिन तब तक सबकुछ स्वाहा, विद्युत विभाग की लापरवाही किसान की महीनों की मेहनत पर पड़ी भारी, सूचना के बाद विद्युत विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस टीम पहुंची मौके पर, घटना का लिया जायजा, ग्रामीणों ने पीड़ित किसान को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की.