राजस्थान में निरंतर बढ़ता जा रहा अपराध का ग्राफ, अब खुलेआम सड़क पर गैंगवार, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, जब कोटपूतली-बहरोड़ के बानसूर में दो गैंग में हुआ टकराव, थार और स्विफ्ट गाड़ी से तीन युवकों को कुचलने का प्रयास तो बाइक सवार दूसरे पक्ष ने कर दी फायरिंग, पूरे इलाके में बन गया दहशत का माहौल, कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने कहा – मामले में की जा रही पड़ताल, दहशत फैलाने वाले बदमाशों की धरपकड़ की हो रही है कोशिश.
