
Flag hoisting in 78th Independence Day celebrations in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न कार्यालयों में झंडारोहण किया गया. संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने संभागीय आयुक्त कार्यालय, आवास तथा सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया. इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश पासवान मौजूद रहे. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिला कलेक्टर कार्यालय, आवास तथा नगर विकास न्यास में झंडारोहण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर कार्यालय के कार्मिक मौजूद रहे. जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने सूचना केंद्र में ध्वजारोहण किया. इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रियांशु आचार्य, परम नाथ सिद्ध सहित जनसंपर्क कार्यालय के विभिन्न कार्मिक मौजूद रहे.