
Food and Civil Supplies Minister honored freedom fighters
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर गुरुवार को बीकानेर के डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान लोकतंत्र सेनानियों तथा उनके परिजनों को ताम्र पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने लोकतंत्र सेनानी हनुमान दास चांडक, ब्रह्मानंद गहलोत, बनवारी लाल सैनी, वासुदेव भाटी, अशोक व्यास, पूनम चंद ललवानी, पारसमल सामसुखा, बच्छराज चौपड़ा, कांता देवी पत्नी कन्हैया लाल बोथरा, सुशीला देवी पत्नी बिट्ठल राठी एवं पुष्पा देवी पत्नी नन्द लाल गहलोत को ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया.
इसी श्रृंखला में लोकतंत्र सेनानी शिखर चन्द छाजेड़, स्व. सोमदत्त श्रीमाली, स्व. गेवर चंद जोशी, स्व. रमेश खत्री, स्व. दुर्गा देवी पत्नी मक्खन जोशी, स्व. लक्ष्मी कोचर पत्नी स्व. संपत कोचर, स्व. प्रकाश लोढ़ा, स्व. विजय लक्ष्मी पत्नी स्व. इंद्रजीत व स्व. इंदिरा अवतारमणि पत्नी स्व. सुंदर दास, स्व. राधा देवी पत्नी स्व. बद्रीदास प्रजापत के परिजन को ताम्र पत्र भेंट कर सम्मानित किया.