
Former MLA "GG" is no more
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास ”जीजी” का आज सुबह निधन हो गया. दिग्गज भाजपा नेत्री जीजी 6 बार विधायक रहीं. जिसमें जोधपुर से 3 बार तो सूरसागर विधानसभा सीट से भी 3 बार विधायक चुनीं गई. साल 2008 में उन्होंने सूरसागर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. जिसके बाद वे लगातार 3 बार यहां से जीती थी. 86 बरस की जीजी के नाम राजस्थान विधानसभा की सबसे उम्रदराज विधायक होने का रिकॉर्ड है. 2024 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया. इस दौरान अशोक गहलोत उनसे मिलने भी पहुंचे थे. उस वक्त उनकी खूब चर्चा भी हुई थी.