
Four Line News' special conversation with first time MLA from Bikaner West Jethanand Vyas
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पश्चिम से पहली बार के विधायक जेठानंद व्यास से चार लाइन न्यूज़ की खास बातचीत की. विधायक व्यास इस दौरान बीकानेर में अब तक करवाए विकास कार्य, विवाद, आरोप और विरोध को लेकर खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि काम करेंगे तो विरोध भी होगा जिस पूर्व मंत्री को हराया उनको मेरी जीत अब तक नहीं पच रही. पूरे बीकानेर के लोग मेरे अपने, सबका काम करता हूं, यहां तक कि कांग्रेसी भी मेरे पास काम लेकर आते हैं और मैं करता हूं.