
Gajendra Singh Rathod becomes Krida Bharti District President of Mahila Mandal School in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में महिला मंडल स्कूल में क्रीड़ा भारती बीकानेर विभाग संयोजक रामेंद्र हर्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन रखा गया जिसमे क्रीड़ा भारती द्वारा नियुक्त समस्त खेल संघ के संयोजक उपस्थित हुए इसमें सर्व सम्मति से गजेंद्र सिंह राठौड़ को जिला अध्यक्ष एवं भुवनेश पुरोहित को जिला सचिव नियुक्त किया गया. क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा गठित एक भारतीय खेल संगठन है जिसमें देश के हर नागरिक खासकर युवाओं को शारीरिक और मानसिक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसका प्रमुख धेय स्वदेशी खेलों का उत्थान करना है. इसी के साथ विभाग संयोजक रामेंद्र हर्ष ने बताया कि आगामी 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन क्रीड़ा भारती द्वारा रन फॉर फिट बिकाना का आयोजन किया जा रहा है इसमें अधिक से अधिक खिलाड़ी भाग लेकर इसको सफल बनाए.