बीकानेर कलेक्ट्रेट पर गंगाशहर क्षेत्र के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, करीब 3 सप्ताह पहले पड़ोसी द्वारा नाबालिग को भगा ले जाने का है मामला, परिजनों का पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप, अब तक पुलिस नहीं कर पाई दस्तयाब, नाबालिग बेटी को भगा ले जाने वाले पड़ोसी राम सोनी व उसके बहन-बहनोई सहित परिवारजनों पर भी लगाया मिलीभगत का आरोप, नाबालिग के पिता राधेश्याम ने कहा – हम पुलिस के पास जाते हैं पता करने तो हमसे ही कह रहे कि आपके पास कोई सुराग है तो बता दो, आरोपी के एक अन्य लड़के के साथ दिल्ली तक जाने की खबर हमने ही पुलिस को दी, बीकानेर एसपी को ज्ञापन देकर नाबालिग बेटी को जल्द से जल्द दस्तयाब करने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
