
झालावाड़ में हुए स्कूल भवन हादसे के बाद पूरे प्रदेश में जर्जर सरकारी स्कूलों के भवनों की चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. बीकानेर जिले में भी सरकारी स्कूल भवनों की हालत बुरी है. जिले में लूणकरणसर क्षेत्र के गारबदेसर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जर्जर दिवार आज अचानक भरभराकर गिर गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई विद्यार्थी पास नहीं थे और कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ही क्षण पहले वहां से कई विद्यार्थी गुजरे और बाल-बाल बचे हैं. चार लाइन न्यूज ने सामाजिक सरोकार निभाते कल ही इस जर्जर दिवार के गिरने की आशंका व्यक्त की थी. बता दें कि गारबदेसर कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का गांव है. वहीं यह गांव कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के विधानसभा क्षेत्र में भी आता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक मंत्रीजी के खुद के गांव और दूसरे के विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय के ऐसे हाल को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
