
बीकानेर शहर स्थापना दिवस के अवसर पर आज वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा श्री करणी ट्रेडर्स के सौजन्य से पीबीएम हॉस्पिटल के नेत्र विभाग को 2000 काले चश्मे भेंट किये गए. बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह काले चश्मे आंखों के ऑपरेशन वाले प्रत्येक मरीज को भेंट किए जाते हैं. वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति द्वारा इससे पूर्व पीबीएम अस्पताल के नेत्र विभाग को 12 हजार काले चश्मे दिए जा चुके हैं.
यह समिति पिछले कई वर्षों से पर्यावरण और सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है. समिति द्वारा करणी सिंह स्टेडियम व उसके आसपास परिसर में सैकड़ो की तादाद में पौधारोपण किया गया है. इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, शिक्षाविद पंडित जानकी नारायण श्रीमाली, राजपूत सभा भवन अध्यक्ष करण पाल सिंह कैपसा सहित कई साहित्यकार एवं समाजसेवी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य लोगों ने समिति के पर्यावरण संरक्षण एवं जनसेवा के कार्य की सराहना की.