बीकानेर कलेक्ट्रेट पर गोचर-गाय बचाने की मांग को लेकर गोपाल गौ सद्बुद्धि यज्ञ व रूद्राभिषेक का आयोजन, 151 ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार कर राजस्थान सरकार और बीकानेर जिला प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए की कामना, अखिल भारतीय गोवंश गोचर संरक्षक संस्थान बीकानेर व राजस्थान गोचर ओरण संरक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन, गोचर-गाय बचाने को लेकर जुटे बीकानेर के संत-महात्मा, गौ भक्त और शहर व ग्रामीण क्षेत्र से आम नागरिक, बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद, महामंडलेश्वर संत सरजूदास महाराज ने कहा – सनातन की कही जाने वाली सरकार में ये हाल देखकर दुख होता है, हम किसी भी कीमत पर ये बर्दाश्त नहीं करेंगे, अराजजीराज की गई गोचर भूमि को लेकर निर्णय बदले प्रशासन, नहीं तो आंदोलन करेंगे और तेज, बिना राजनीति किये जुड़ रहे लोग, गाय-गोचर के लिए देशभर से जुटेंगे गौभक्त.

