
Governor Bagde took internal security coordination meeting on India-Pak border in Bikaner.
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेश के राज्यपाल हरिबाऊ किशनराव बागड़े आज से अपने दो दिवसीय बीकानेर दौरे हैं. इस दौरान राज्यपाल बागड़े भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे. यहां उन्होंने आंतरिक सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली. इस आंतरिक सुरक्षा समन्वय बैठक के दौरान राज्यपाल ने कहा कि देश की सीमाओं पर चौकसी जितनी जरूरी है उतना ही आवश्यक यह है कि हमारे यहां आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था प्रभावी रहे. इस दौरान राज्यपाल ने सीमा पर बीएसएफ में तैनात देश की बहादुर बेटियों से भी संवाद किया.
राज्यपाल ने बैठक में कहा कि सीमाओं पर चौकसी के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत तंत्र विकसित हो. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर के गांव में ग्रामीणों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सीमा पर रहने वाले परिवारों से बातचीत कर उनके सहयोग के प्रयास भी किए जाने पर जोर दिया जाए. इस दौरान सीमा पर रहने वाले परिवारों की सराहना की और कहा कि सीमाओं पर देश की सुरक्षा की दृष्टि से उनकी भी महती भूमिका है.
राज्यपाल बागड़े ने सीमावर्ती जिलों में विकास के लिए परस्पर सहयोग बनाए रखने और सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिकारियों की संयुक्त स्तर पर नियमित बैठकें किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर निरंतर संवाद किया जाना चाहिए यह एक महत्ती आवश्यकता है ताकि भविष्य की किसी भी अप्रिय स्थितियों से निपटा जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए भी प्रभावी रणनीति पर काम हो.