
Governor inspected the India-Pakistan international border in Sriganganagar
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने श्रीगंगानगर स्थित हिंदुमलकोट चौकी और सीमा क्षेत्र का का अवलोकन करते हुए वहां तैनात बीएसएफ के जवानों से सीमा की चौकसी से जुड़ी चुनौतियों और अन्य रक्षा मुद्दों पर चर्चा की. बीएसएफ जवानों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी रात-दिन निरंतर मुस्तैद रहकर देश की रक्षा करने की उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए उनका अभिनंदन किया और चौकी पर उनके द्वारा किए गए सौंदर्यीकरण के कार्यों की भी सराहना भी की. उन्होंने वार म्यूजियम और हिंदुमलकोट गांव के प्राचीन अवशेषों और ऐतिहासिक महत्व से जुड़ी इमारतें भी देखी.