
बीकानेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के सामने आकर विरोध प्रदर्शन के चलते देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की कार्रवाई की पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने निंदा की है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सेना और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ऐसे में उन्हें हिरासत में लेना कहां का न्याय है?

उन्होंने कहा कि प्रदेश की डरपोक सरकार बार-बार तानाशाही पर उतर आती है. पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना भाजपा सरकार का अलोकतांत्रिक कदम है. डोटासरा ने सरकार से सवाल किया कि क्या लोकतंत्र में जनता को विरोध का अधिकार नहीं है ? भाजपा सरकार द्वारा बार-बार तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है, यह लोकतंत्र के लिए घातक है. पुलिस अविलंब कार्यकर्ताओं को रिहा करें, नहीं तो कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा.
