
Govind Meghwal-Sumit Godara in Jhunjhunu
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनाव में बीकानेर से कांग्रेस -भाजपा के दो दिग्गज नेताओं को सक्रिय तौर पर भूमिका दी गई है. झुन्झनूं विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जहां पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भजनलाल सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री व लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा को सह प्रभारी की कमान दी है. दोनों ही नेता अपने-अपने रणनीतिक कौशल और अपनी पार्टी के एजेंडे को लेकर चुनाव में मैदान में आमने-सामने डटे हैं.
पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल प्रदेश में बड़ा दलित चेहरा है तो वहीं अपने सौम्य व सरल स्वभाव के चलते अलग छवि रखने वाले सुमित गोदारा भी खासा प्रचलित किसान नेता का चेहरा है. हांलाकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व मंत्री व बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के विधानसभा क्षेत्र में लूणकरणसर में अपना दबदबा दिखा चुके हैं. लूणकरणसर विधानसभा में मेघवाल ने बढ़त बनाई थी जिसकी सियासी गलियारों में खासी चर्चा भी रही थी. अब फिर से दोनों दिग्गज झुन्झनूं में आमने-सामने है.