पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रतापसिंह खाचरियावास पर ED की कार्रवाई पर दी प्रतिक्रिया, कहा – सबसे भ्रष्ट है भारत की भाजपा सरकार लेकिन पिछले लंबे समय से बेबुनियाद आरोप लगा विपक्ष को किया जा रहा परेशान, खुद अधिकारी इनसे है परेशान, नेशनल हेराल्ड अखबार ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान निभाई अहम भूमिका लेकिन ये अंग्रेजों की मुखबिरी करने वाले लोग आज उठा रहे सवाल, भले ही कितने ही लगा दें मुकदमें, हम जेल जाने को तैयार लेकिन डटकर करेंगे सामना, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर बोला हमला, कहा – डॉ. अंबेडकर का होता है अपमान और ये सब सुनते रहते हैं.