
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 1,17,181 वोटों का धपला होने की बात कही है. पूर्व मंत्री मेघवाल ने दावा किया है कि अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर से चोरी के वोटों से सांसद बने हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में भाजपा द्वारा वोट चोरी के खुलासे हो रहे हैं. जहां-जहां भाजपा हार रही थी वहां धांधली कर नतीजा पलटा गया.

कांग्रेस प्रत्याशी रहे मेघवाल ने ईवीएम में गड़बड़ी के खेल की बात दोहराते हुए कहा कि राजस्थान की सभी सीटों पर ईवीएम मशीनों के साथ हेरफेर किया गया जिससे बीकानेर, जोधपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर और कोटा सीटें जो कांग्रेस जीत रही थी उन्हें EVM सेट कर हराया गया. इस फर्जीवाड़े का खुलासा देश के नामी पत्रकारों ने भी किया है. उन्होंने कहा कि हम इस वोट चोरी और धांधली पर चुप नहीं बैठेंगे. यह लड़ाई अब व्यक्तिगत नहीं रही बल्कि पूरे देश के संविधान, उसकी आत्मा और उसकी आज़ादी के लिए है. इस संबध में जल्द आंदोलन का ऐलान किया जाएगा. गांव-गांव जाकर इस चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ आवाज़ उठाई जाएगी.

पूर्व मंत्री मेघवाल ने केन्द्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अर्जुनराम को मालूम है कि वह EVM की मेहरबानी से सांसद बना है इसीलिए जनता के काम से मुंह मोड़ते है. देश की अधिकतर सीटों पर EVM मशीनों को भाजपा के पक्ष में सेट कर फर्जीवाड़ा किया गया. सत्ता का दुरुपयोग कर मोदी सरकार दोबारा सत्ता में पहुँची. हमारे नेता राहुल गांधी इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठा रहे हैं. भाजपा सरकार चाहे जितना दबाव बना ले, सच्चाई सामने आकर ही रहेगी. मोदी सरकार की मशीनरी, मीडिया से लेकर जांच एजेंसियां तक सब इस कोशिश में हैं कि सच्चाई दबाई जाए.

इसके अलावा पूर्व मंत्री मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी के प्रेस कांफ्रेंस में दिये गये तथ्यों से स्पष्ट होता है की 2024 के आम चुनाव में वोटिंग मशीनों में हेर-फेर कर नरेंद्र मोदी चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बने. चुनाव आयोग भी इनके साथ मिला हुआ है. इससे प्रजातंत्र की मुल आत्मा ही खत्म हो जायेगी. अगर हमारे वोटों की हेराफेरी कर के ही जीतेंगे तो यह आम वोटर की कद्र नहीं करेंगे इसलिए हम इनके खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे आप सभी को भी सड़कों पर आ कर विरोध करना चाहिए. संविधान के तहत जो हम सभी को वोट की ताकत मिली है मोदी और इनका पुरा गिरोह संविधान को खत्म करने में तुला है.
