
Grand Jubilee Celebration to be held in Veterinary Auditorium
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में 12 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन 3 महान विभूतियों के जन्मदिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. 12 अक्तूबर को शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा, बीकानेर के महाराजा गंगासिंह और राव बणीर की जयंती है. इस अवसर पर महाराव शेखाजी संस्थान बीकानेर द्वारा वेटरनरी ऑडिटोरियम में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष यह समारोह आयोजित किया जाता है जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है.
संस्थान के सचिव महेंद्र सिंह शेखावत ने समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि महाराव शेखाजी संस्थान के अध्यक्ष रिटायर्ड आरएएस भवानी सिंह शेखावत की अगुवाई हो रहे इस समारोह में प्रसिद्ध व्यवसायी भामाशाह मेघराज सिंह रॉयल मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल करने वाले प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाएगा. समारोह में क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह सिसोदिया सहित अनेक गणमान्य लोग शिरकत करेंगे.
महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि समारोह में इस सत्र में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी, यूपीएससी, आरपीएससी एवम समकक्ष परीक्षाओं में चयनित होने वाले युवा, अंतर्राष्ट्रीय एवम राष्ट्र स्तरीय खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी, सामाजिक, साहित्यिक एवम सांस्कृतिक क्षेत्रों में राष्ट्र स्तर पर अलंकृत होने वाले प्रतिभावान लोग एवम समाज को अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय गौरव दिलाने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रतिभावान लोग संस्थान के यहां 30 सितंबर तक पर्याप्त प्रमाण सहित अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे जिनकी छानबीन इसके लिए गठित कमेटी द्वारा की जाकर अंतिम निर्णय किया जायेगा. आवेदन संस्थान के वाट्स एप ग्रुप के अलावा संस्थान की ई मेल आईडी [email protected] पर भी प्रेषित किए जा सकेंगे.