बीकानेर संभाग में चुरु जिले के सोनपालसर गांव की ओरण में धंसी जमीन, अचानक हो गया करीब 100 फीट चौड़ा और 50 फीट गहरा गड्ढा, लगातार धंस रही जमीन और बढ़ रहा गड्ढा, मौके पर पहुंचने लगे लोग, लगी भीड़, एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर, गड्ढे के आसपास रस्सी बांध कर किया लोगों को दूर, सोनपालसर गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर की है घटना, पिछले साल बीकानेर के सहजरासर में भी ऐसे ही धंसी थी जमीन.
