
Gujarat Governor Acharya Devvrat will come to Bikaner tomorrow
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. गुजरात के राज्यपाल नाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के अतिथि गृह पहुंचेंगे. गुजरात के राज्यपाल दोपहर 3 बजे कृषि विश्वविद्यालय के विद्या मंडप में आयोजित ‘प्राकृतिक खेती के जागरूकता अभियान’ विषयक संगोष्ठी के समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत शुक्रवार सायं 4:10 बजे विश्वविद्यालय से नाल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां से सायं 4.35 बजे एयरपोर्ट पहुंचने के पश्चात अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.