
Guru Jambheshwar's Asoj fair filled with joy
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम में बुधवार को गुरु जम्भेश्वर का आसोज का मेला भरा गया. मेले में देशभर से लाखों की संख्या में बिश्नोई समाज के श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर परिसर बने हवन कुंड में घी और खोपरे से आहुति दी. इस आहुति को पर्यावरण शुद्धिकरण में सहायत माना जाता है. मेले के बाद यहां बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन भी आयोजित हुआ. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी रही. वहीं मेले में पुलिस व प्रशासन के साथ सेवक दल ने भी व्यवस्थाएं संभाली. हर साल मुक्ति धाम मुकाम, समराथल धोरा, गुरु जम्भेश्वर की जन्म भूमि पीपासर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ता है.