
Hadan police got big success
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर पुलिस को एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें जिले की हदां थाना पुलिस ने फोन पर गोली मारने की धमकी देकर 50 लाख रूपये की फिरौती मांगने के आरोपी को साथियों सहित गिरफ्तार किया है. एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि हदां थाना पुलिस की ओर से कार्रवाई में फोन पर गोली मारने की धमकी देकर 50 लाख की फिरौती मांगने के आरोपी सतपाल बिश्नोई को उसके साथियों के साथ दबोचा है.
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में आरोपी सतपाल बिश्नोई के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है. सतपाल पर पहले भी फायरिंग करने और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश साँदू के नेतृत्व में हदां थानाधिकारी ओम प्रकाश सुथार, एएसआई दीपक यादव की वारदात ट्रेसआउट करने व आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है.