बीकानेर में विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर हल्दीराम एजुकेशनल सोसाइटी के प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बधिर बीकानेर की मूक बधिर बच्चों के साथ उनकी सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने बच्चों की शैक्षिक, छात्रावास संबंधी जानकारी, एवं भोजन संबंधी जानकारी के बारे में बच्चों से बातचीत की. पूर्व में भी हल्दीराम एजुकेशन सोसाइटी द्वारा इन मूक बधिर बच्चों की शैक्षिक उन्नयन एवं विद्यालय की जर्जर अवस्था को सुधारने हेतु 63 लाख का कार्य करवाया गया एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु अति आधुनिक नव तकनीक युक्त शैक्षिक उपकरण इस विद्यालय को प्रदान किए गए. शाला प्राचार्य रेनू वर्मा द्वारा समस्त स्टाफ सदस्यों एवं शाला के इन दिव्यांग बच्चो द्वारा रमेश अग्रवाल का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया एवं उनका बच्चों के प्रति संवेदनशीलता के लिए उनका आभार व्यक्त किया.
