
जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में टोंक रोड़ स्थित वीर तेजाजी मंदिर में तोड़फोड़ मामला, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार को दी चेतावनी, कहा – आस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दास्त नहीं होगा, सरकार को अविलंब संज्ञान लेना होगा, बेनीवाल ने इस दौरान प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस की लाठीचार्ज कार्रवाई की निंदा की, कहा – लाठी के दम पर डराना बंद करे सरकार, खुद मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ये हाल तो प्रदेश का क्या, इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने सरकार को बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी.