
‘Har Ghar Tiranga’ program at Maharaja Ganga Singh University in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा किया गया. इस अवसर पर कुलपति ने विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने घर पर तिरंगा फहराएं और उसकी सेल्फी लेकर ‘‘सेल्फी विद तिरंगा’’ को वेबसाइट पर अपलोड किया जाए.
इस दौरान कुलपति ने निर्देश प्रदान किये कि विश्वविद्यालय परिसर के प्रत्येक भवन में तिरंगा फहराया जाए. कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों से आग्रह किया कि वे महाविद्यालय परिसर में तिरंगा फहराये तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी अपने घरों पर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करें. इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव हरिसिंह मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डाॅ. दुलीचंद मीणा, प्रो. पंकज गुप्ता, कार्यकारी निदेशक, ओ.पी. जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी तथा विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव डाॅ. बिट्ठल बिस्सा उपस्थित रहे.