जयपुर-सीकर हाईवे पर फिर दोहराया गया वही खौफनाक मंजर… हरमाड़ा इलाके में तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया – एक की मौत, दूसरा गंभीर. सीसीटीवी में साफ दिखा हादसा, लेकिन जिम्मेदारी अब भी किसी ने नहीं ली. कुछ ही दिन पहले इसी इलाके में दर्जनों लोग डंपर की टक्कर से मारे गए थे, तब भी कार्रवाई और मुआवज़े की बातें हुईं, पर नतीजा शून्य रहा. हरमाड़ा हाईवे अब लोगों के लिए रास्ता नहीं, एक “डेथ ज़ोन” बन चुका है – जहाँ ट्रैफिक पुलिस नदारद है और भारी वाहन बेकाबू. हर सुबह कोई अपनी मंज़िल के लिए निकलता है, लेकिन शाम तक उसकी किस्मत डंपर के पहियों में फँस जाती है. सवाल वही है – सड़कें विकास का प्रतीक हैं या लापरवाही का कब्रिस्तान ?
