
राजस्थान में आसमान से आफत बरस रही है, जयपुर से जोधपुर तक जनजीवन अस्त-व्यस्त है, चाकसू के कोटखावदा क्षेत्र में 160 मिमी बारिश से सड़कें डूब गईं, दौसा के लालसोट में कच्चा बांध टूटने से गांवों में पानी भर गया, पाली में हाईवे नदी में समा गया, जालोर में बाइक सवार बह गए, सिरोही में युवक की मौत ने हड़कंप मचा दिया, अलवर में कोतवाली थाने तक पानी भर गया, जयपुर के आमेर में झील से मगरमच्छ आबादी में पहुंच गया, राजधानी में औसत से 70% ज्यादा बारिश दर्ज हुई, अब तक 772.74 मिमी पानी बरस चुका है, मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, नदियों-नालों के उफान से गांवों का संपर्क टूटा हुआ है, हर तरफ पानी ही पानी और खतरे की दस्तक जारी है.
