
हरिणाया-पंजाब से सटे हनुमानगढ़ जिले में भी बारिश अब बन रही आफत, मक्कासर में भारी बारिश में कई लोग बेघर, बीकानेर के पूर्व सांसद स्व. हरीराम मक्कासर के पौत्र और पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर राहत कार्यों में टीम सहित सक्रिय, जलभराव क्षेत्रों में खुद पहुंचकर ले रहे जायजा, कहा – बहुत परेशानी में है लोग, सब मिलकर कर रहे मदद, क्षेत्र में भारी बारिश बनी हुई है परेशानी का सबब, हरियाणा-पंजाब में पहले से ही बाढ़ से हालात विकट, यहां समय रहते व्यवस्था संभालने की है जरूरत.