
History-sheeter and hardcore criminal Kamal Delu arrested under Rajpasa Act, sent to jail
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व ने पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बीकानेर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी कमल डेलू को राजपासा एक्ट में निरुद्ध कर जेल भेजा है. बीकानेर पुलिस की ओर से इस साल में यह तीसरी राजपासा एक्ट में अपराधी को निरुद्ध करने की कार्रवाई की गई है. इससे पहले बीकानेर पुलिस ने रावताराम स्वामी गैंग से जुडे हिस्ट्रीशिटर हरिओम रामावत व हिस्ट्रीशिटर दानाराम सियाग को भी राजपासा एक्ट में निरुद्ध कर जेल भेजा था.
पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कमल डेलू पुत्र जगदीश बिश्नोई (उम्र 23 साल) निवासी चुंगी चौकी, भूतनाथ मंदिर के पास जो कि रावताराम स्वामी गैंग का मुख्य सदस्य है जो बीकानेर पुलिस का हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी है. कमल डेलू के खिलाफ जोधपुर, बीकानेर, सीकर, बाडमेर में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व फिरौती के 15 गंभीर मामले दर्ज है. एसपी गौतम ने बताया कि कमल डेलू पहले भी राजू ठेहट प्रकरण में एके-47 हथियार सप्लाई करवाने के प्रकरण में वांछित रहा और पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रूपये का ईनाम घोषित किया था. जिसके बाद बीकानेर पुलिस ने कमल डेलू को नासिक (महाराष्ट्र) से दबोचा था.
एसपी गौतम ने बताया कि कमल डेलू के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया, जिनके द्वारा धारा (3) RAJPASA Act के तहत अपराधी कमल डेलू को निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गए है, जिसकी पालना में इसे गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारागृह भेज दिया गया है.