
बीकानेर में “आवर फॉर नेशन” टीम ने रविवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, शिक्षा विभाग मुख्यालय में सफाई अभियान चलाया. “एक घंटा देश के नाम बदलाव की दिशा में सबसे बड़ा कदम” अभियान के तहत सुबह 7 बजे से कार्यालय परिसर की सफाई की गई. अभियान में टीम के सदस्य डॉ. विशाल मलिक, गजेंद्र सरीन, राकेश गुज्जर, मानक व्यास, गुरमोहन सेठी, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, अरुण चम, शनिला ख़ान, सीए वसीम रज़ा, बसंत, सुशील यादव, मोह. हसन, भवानी सिंह राजपुरोहित, आदित्य बिहानी, सुरभि शर्मा, रमेश उपाध्याय शामिल हुए. शिक्षा विभाग से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी लोकेश अत्रे, शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र हर्ष, आनंद स्वामी, प्रशासनिक अधिकारी सुमन जनागल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राजेश यादव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अविकांत पुरोहित, मानसिंह चौहान, सहायक कर्मचारी रवि मावर शामिल रहे.

