
Huge collision between Innova-TUV in Sridungargarh area, one dead, 8 injured
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां नेशनल हाईवे पर परसनेऊ के पास एक इनोवा और टीयूवी गाड़ी में जबरदस्त भिड़न्त हो गई. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों गाड़ियों में सवार 8 जने घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे इतना भयानक था की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 7 बजे नेशनल हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के परसनेऊ के पास हुआ. जिसमें इनोवा और टीयूवी गाड़ी में भिड़न्त हुई. हादसे में टीयूवी सवार बीकानेर के विराटनगर निवासी 41 वर्षीय रजनी कंवर पत्नी छगनसिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. दोनों गाड़ियों में सवार अन्य 8 जने घायल हो गए जिनमें कईयों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने घायलों व मृतका के शव को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू करवाया.